Three Captaincy options for Delhi if Shreyas Iyer is ruled out of IPL 2021 | वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 94

Shreyas Iyer's injury has already got the Delhi Capitals sweating and they might have to explore a few captaincy options if their full-time skipper is ruled out, in part or full, of IPL 2021.Delhi Capitals' (DC) captain Shreyas Iyer's participation in the IPL 2021 is doubtful after he partially dislocated his left shoulder during the first India v England ODI in Pune.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 66 रनों से मेहमान टीम को हराया। हालांकि इस दौरान टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा चोटिल हो गए। अय्यर की चोट काफी गहरी है।जिस तरह की इंजरी श्रेयस अय्यर को हुई है उसे देखते हुए उनके आईपीएल में भी खेलने पर भी संशय है। अगर वो बाहर होते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स का अगल कप्तान कौन होगा, ये सवाल जरुर सबके मन में चल रहा होगा।हम आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।

#ShreyasIyer #DC #IPL2021